About us

Help Consort ब्लॉग के About us पेज में आपका स्वागत हे। कुछ समय पहले मैंने ब्लॉगिंग के बारे में पढ़ा था, मुझे लिखने का शोक पहले से था लेकिन मुझे लगाता था कि मेरे पास सही प्लेट फॉर्म नहीं है, ब्लॉगिंग के बारे में विस्तार से जानने के बाद लगा कि इससे बेहतर जगह नहीं हो सकती, बस शस्त्र उठाया और शरू कर दिया।

 

MY Vision

काश मैं यहां कुछ ऐसा लिख पाउ जिसे किसी की मदद हो सके। वैसे मैं मेरा क्षेत्र इलेक्ट्रिकल का हे। मेरा जॉब भी एक अच्छी कंपनी में इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में हे। वैसे मुझे जॉब से कोई प्रॉब्लम नहीं हे। में मेरे काम को एन्जोइ करता हु पर मुझे लगता हे की मेरी जिंदगी में और भी कही काम हे जिसे में करना चाहता हु।

Helpconsort Logo

About us

जो मेरी पहली पसंद हे। पर रोज के 10 से 11 घंटे जॉब पे खर्च करने के बाद हम और कुछ करने के काबिल नहीं रहते। help consort मेरी एक पार्ट टाइम वेब साइट हे। यदि में आप सब के आशीर्वाद से यहां पे अपने विचार समजा ने में सफल रहा तो में इसे ही अपनी आजीविका के तोर पे स्वीकार करना चाहूंगा।

वैसे में इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट से हु तो उसी के साथ शुरू करूंगा, लेकिन यह मेरी मंजिल नहीं होगी, मुझे यकीन हे की में और भी कही विषय पे अपने विचार रख सकता हु। यदि इंजीनियरिंग की बात करू तो, इंस्ट्रूमेंटेशन और मैकेनिकल ये इलेक्ट्रिकल से ज्यादा दूर नहीं है।

वैसे इंडस्ट्रियल सेफ्टी जैसे विषय पे भी में जरूर लिखूंगा। में कितना सफल हो पाता हु वो तो आने वाला समय ही बताएगा। में कोशिश करूँगा की मेरी साइट पे आने वाला निराश होके न लोटे। जय हिन्द।

 

वैसे हिंदी निबंध और भाषण के लिए मेरी और एक वेबसाइट Hindispeech  के नाम से है। में उसमे कम एक्टिव रहता हु।

सोशल मिडिया के द्वारा मुझसे जुड़ने के लिए About us के इस पेज में निचे की लिंक का इस्तेमाल करे 

ईमेल एड्रेस –  [email protected]

फेसबुक एड्रेस – https://www.facebook.com//mahendrasinh.rana1

ट्विटर एड्रेस – Twitter.com/@mahendrasinh212

इंस्टाग्राम एड्रेस – https://www.instagram.com/mahendrasinhrana01/

Spread the love